मानसी. प्रखंड के अमनी पंचायत के अंबेडकर टोला वार्ड संख्या नौ में बुधवार को 68 महादलित भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. अंबेडकर गांव में शिविर के माध्यम से भूमिहीन लोगों के बीच पर्चा वितरण किया गया. 20 सूत्री समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या, सदस्य राजू पासवान, राजस्व कर्मचारी कृष्णा कुमार, अंचल अमीन अजय कुमार के उपस्थिति में 68 भूमिहीन दलित परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य पप्पू मनी, राजस्व कर्मचारी कृष्ण कुमार, गंगा देवी, समीर कुमार, अंचल अमीन अजय कुमार, गौरव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है