अगल-अलग जगहों पर डूबने से दो बालक सहित चार की हुई मौत
…………..अलौली में बहियार जाने के दौरान गड्ढे में डूबने से दो बालक की हुई मौत
खगड़िया. सोमवार को जिले में अलग अलग जगहों पर डूबने से दो बालक सहित चार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोगरी प्रखंड क्षेत्र के गोगरी पंचायत के बिंद टोली में नदी की उपधारा पार करने के दौरान तेज हवा के कारण नाव पलट गयी. नाव पर सवार लगभग एक दर्जन पशुपालक महिलाएं व पुरुष डूब गये. जिसमें से दो किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गया. अन्य पशुपालक महिलाएं व पुरुष तैर कर निकल गये. हालांकि कुछ महिलाएं उपधारा में डूबने के दौरान पानी पी थी. जिसके कारण बेहोश हो गयी. लोगों ने महिलाओं को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बिंद टोली के समीप एक दर्जन से अधिक पशुपालक महिलाएं व पुरुष छोटी नाव पर सवार होकर सभी मुख्य नदी गोगरी जा रहे थे. तभी बीच नदी में ही नाव असंतुलित होकर डगमगाने लगा. नाव पर सवार लोग इधर उधर भागने लगे. जिससे नाव अचानक उपधारा में ही पलट गई. घटना के बाद नाव पर सवार करीब दस महिलाएं व पुरुष तैरकर किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रही. जबकि कुछ बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घायल एक महिला को गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि नाव पर सवार दो सगी बहन का काफी देर कुछ पता नहीं चला. स्थानीय लोगों और गोताखोर ने ढूंढने का प्रयास किया तो दोनों बहन का शव कुछ समय बाद बरामद कर लिया गया. डूबने वाली दोनों सगी बहन की पहचान गोगरी पंचायत के बिंद टोली निवासी देवेंद्र तांती की पुत्री 17 वर्षीय संजना कुमारी और 10 वर्षीय पीहू कुमारी के रूप में किया गया. घटना की जानकारी के बाद गोगरी पुलिस मौके पर पहुंचे. मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. इधर नाव पर सवार अन्य लोगों और मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बहन रोजाना की तरह अन्य लोगों के साथ सुबह पशुओं के लिए चारा लाने के उद्देश्य से नाव पर सवार होकर नदी की उपधारा पार कर रही थी. जिसके दौरान उक्त घटना घटित हुई है.सबसे बड़ी बेटी थी संजना
मृतक के पिता देवेंद्र तांती ने बताया कि संजना उनकी सबसे बड़ी बेटी थी, जो इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि पीहू कक्षा छह में पढ़ती थी. दोनों बेटियों की असमय मौत से परिवार के लोग और परिजन गहरे सदमे में है. उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक साथ दो बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन शव से लिपटकर दहाड़ मार रहे हैं.शव का कराया गया पोस्टमार्टम
शव बरामदगी के बाद गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर गोगरी पुलिस दल बल के साथ गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.दिया जायेगा चार-चार लाख रुपये का चेक
नाव दुर्घटना में दो सगी बहन की मौत के बाद गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि दोनों सगी बहन के परिजन को आपदा कोष के तहत चार-चार लाख का चेक दिया जायेगा.अलौली में बहियार जा रहे दो बालक की गड्ढे में डूबने से हुई मौत
अलौली. प्रखंड के सोंडाभार में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सोंडाभार गांव निवासी राकेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार खेलते-खेलते गांव के समीप स्थित पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतर गया. कुछ ही पलों में दोनों गहरे पानी में डूब गया. जिसके कारण दोनों बालक की मौत हो गयी. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला. अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. लेकिन डॉक्टर ने दोनों बालक को मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के दो मासूमों की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें हुई नम
मृतक बालक के माता पिता के चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गयी. लोग कभी अपने आप को तो कभी भगवान कोस रहे थे. परिजनों की हालत देख लोग ढ़ाढ़स दे रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस तरह के असुरक्षित जलस्रोतों और गड्ढों की भरमार है, मथुरापुर भगत टोल निवासी अखबार विक्रेता जवाहर चौरसिया ने बताया कि दोनों बालक होनहार था. कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण परिवार उजर गया है. गांव के आस पास बने गड्ढे पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिट्टी खनन कर गड्ढा छोड़ दिया जाता है. बरसात के मौसम में पानी भर जाने के बाद गड्ढे की जानकारी नहीं मिल पाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि गांव के आसपास के ऐसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर उन्हें भरवाया जाय. या चारों ओर बैरिकेडिंग की जाए, ताकि भविष्य में कोई और मासूम असमय काल का शिकार न हो. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है