स्कूल परिसर में एक सौ से अधिक औषधीय, छायादार व फलदार लगाये गये पौधे खगड़िया. अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरियामी में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल परिसर में एक सौ से अधिक औषधीय व फलदार, छायादार पौधारोपण किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में एक सौ से अधिक औषधीय, फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया. कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है. अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, विवाह उत्सव , दिवस व अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधा लगाना चाहिए. युवा पीढ़ी को पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. प्रधानाध्यापक ने छात्रों से कहा कि पूरे गांव की सांसे कम हो रही हैं,आओ पौधा लगाएं. कार्यक्रम में शिक्षक राजेश कुमार रौशन, सुधांशु प्रसाद, रूपम चौधरी, किरण कुमारी,सुनैना कुमारी, रितु कुमारी एवं छात्र लक्ष्मण कुमार, रामदुलारी कुमारी, विष्णु कुमारी, सोनू कुमार, नंदनी कुमारी, आनंद कुमार, सुमन कुमार,सोनम कुमारी, रूपम कुमारी, नूतन कुमारी, सिंटू कुमार प्राची प्रिया, पिंकेश कुमार, प्रशांत कुमार, अनुषा कुमारी, निधि कुमारी, विशाल कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है