परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर में बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में 14 वर्षीय छात्रा शिवानी कुमारी घायल हो गयी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट मामले में एक पक्ष के नंदकिशोर सिंह ने गांव के ही प्रभाकर चौधरी, सुधाकर चौधरी समेत 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट व गोली चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है