पसराहा. पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल नंबर एक के बरबीघ्घी बहियार में मंगलवार को करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पैकान्त पंचायत के वार्ड सात बिरवास निवासी ओमप्रकाश शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई. वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि रूपेश मोटर से खेत पटवन करने गया था. इसी दौरान नंगे तार के संपर्क में आ गया, जिससे युवक बेहोश हो गया. बगल में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया. परिजनों व ग्रामीण मौके पर पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. रूपेश की तीन साल पहले शादी हुई थी. जिससे एक डेढ़ साल का एक पुत्र है. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया घटना के आलोक में कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है