परबत्ता. थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोड़ पर सोमवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय राजा कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, वासुदेव दास का पुत्र राजा कुमार अहले सुबह अपनी दुकान में काम कर रहा था. कांवरियों की भीड़ कम होने के बाद वह होल्डर से बल्ब निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी अचानक बिजली का झटका लगा जिससे मौके पर वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है