महेशखूंट. थाना क्षेत्र के राजधाम गांव वार्ड संख्या दो निवासी दीप सागर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार उर्फ लादेन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाशों ने शव को कोलियाधार में फेंक दिया. घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार की दोपहर पुलिस ने कोलियाधार से शव बरामद किया है. शव मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया है. पुलिस हिरासत में लिये गये बदमाश से पूछताछ कर रही है.
घर में सो रहे सुमन को फोन कर बुलाया
परिजनों ने बताया कि रविवार की रात सुमन कुमार घर में खाना खाकर सोने चला गया था. देर रात सुमन को फोन कर घर से बाहर बुलाया. बदमाशों ने सुमन के सिर के पिछले भाग में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को कोलियाधार छठ घाट के समीप पानी में फेंक दिया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर सुमन के परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी. परिजनों द्वारा पूरी रात खोजने के बाद सुमन नहीं मिला. मोबाइल ऑफ बता रहा था. जिसके कारण परिजन परेशान थे. सोमवार की दोपहर तक सुमन नहीं मिला. राहगीरों ने बताया कि एक युवक का शव धार के पानी में बह रहा है. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस कोलियाधार पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसी बीच परिजन पहुंचकर शव की पहचान सुमन के रूप में की गयी. शव देखते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. डीएसपी रमेश कुमार, थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. बताया कि युवक के सिर में पीछे से गोली लगी हुई थी.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है