चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को संभावित बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा मित्रों की एक बैठक हुई. बैठक में प्रथम आपदा मित्रों का मोबाइल नंबर व पता आदि लिया गया. किसी भी हालत में बाढ़ के दौरान अपने क्षेत्र से बाहर ना रहने या अवकाश पर नहीं जाने की हिदायत दी गई. जबकि आपदा मित्रों के बकाया पूर्व की राशि भुगतान प्रक्रिया को लेकर आपदा मित्रों से भुगतान संबंधित विवरण आधार कार्ड खाते की छाया प्रति आदि देने को कहा गया. आपदा मित्रों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने की तिथि से 28 अक्टूबर तक हीं दिये जाने की बात कही गई. पुनः वापस करने की बात कही. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 35 आपदा मित्र हैं, जो बाढ़ के दौरान विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, अंचल नाजीर आपदा मित्र के अध्यक्ष इकबाल अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है