गोगरी. थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के पास स्थित बगीचे की दीवार पर लगे पोस्टर फाड़ने व कैंपस के अंदर रखे सीमेंट की बोरी व मोटर चोरी करने का आरोप जमालपुर निवासी प्रज्ञा केडिया पिता स्वर्गीय नवल किशोर खेतान ने थाना में आवेदन देकर लगाया है. स्थानीय थाना में दिए गए आवेदन में प्रज्ञा केडिया ने कहा है कि सुबह जब मैं केडीएस कॉलेज के पास स्थित रैयती जमीन मौजा चकयुसुफ, थाना नंबर 307. खाता नंबर 46,47, खेसरा, 16.15 पर बनायी गयी दीवार पर पोस्टर लगा था. जब आज सुबह में उधर गयी तो देखा वो पोस्टर फाड़ा गया है. साथ ही कैंपस में रखा पांच बोरा सीमेंट, मोटर भी चोरी हो गई हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सिकंदर सिंह पिता जगदीश सिंह, उपेंद्र सिंह पिता स्व. जगदीश सिंह, रवीश कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस जमीन के दूसरी तरफ से हमारी दीवार पर सीढ़ी लगायी गयी है. जब भी मैं अपनी जमीन पर जाती हूं तो उस सीढ़ी पर चढ़कर गाली गलौज करते हैं. पहले भी मैंने उन लोगों पर केस किया है, जिसका एफआइआर नंबर 82/25 है. इधर रवीश कुमार ने बताया कि बेवजह प्रज्ञा केडिया के द्वारा इल्जाम लगाकर हम लोगों को फंसाया जाता है. आवेदन मिलने के बाद गोगरी पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है