एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अविनाश चढ़ा पुलिस के हत्थे खगडिया. वर्षों से गोली का तस्करी करने में संलिप्त खगड़िया आर्म्स शाखा के कर्मी को एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. समाहरणालय के समीप एसटीएफ ने आर्म्स शाखा के क्लर्क अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम पूर्णिया पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त आपरेशन में समाहरणालय गेट के समीप से कर्मी की गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स शाखा के कर्मी अविनाश कुमार मृत लाइसेंस धारी के जमा लाइसेंस तस्कर को उपलब्ध कराता था. तस्कर मृतक के लाइसेंस पर दुकान से गोली खरीदता था. मृतक के लाइसेंस को दिखाकर विभिन्न जिले की दुकानों से गोली का उठाव कर अपराधियों को बेच दिया जाता था. हाल ही में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुम्हरचक्की के एक मृत लाइसेंसधारी के जमा लाइसेंस पर पूर्णिया की दुकानों से गोली खरीद का मामला सामने आया था. गोली बरामदगी के बाद पूर्णिया के हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उसी मामले में अविनाश को गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि मानसी के तस्कर सोना बाबू की गिरफ्तारी हाजीपुर में हुई थी. सोना बाबू के पास से लगभग दो राउंड गोली बरामद किया गया था. पूछताछ किये जाने पर सोना बाबू ने पूरी कहानी पुलिस को बतायी थी. तभी से एसटीएफ संभावित तस्करों की ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम खगड़िया आर्म्स शाखा में 13 वर्षों से तैनात अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने अविनाश के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है