Bihar Crime News: बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां, जदयू विधायक के भांजे ने पुलिस पर फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गया. मामला जिले के बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे से जुड़ा हुआ है. इधर, विधायक के भांजे के ठिकाने से पुलिस ने ऑटोमेटिक रायफल, देसी कट्टा, गोली और खोखा बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने दी पूरी जानकारी
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि, अग्रहण गांव में मेला लगा हुआ था. मेला में मारपीट और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने की सूचना मिली थी. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ अग्रहण गांव पहुंचे. गोली चलाई जाने की सूचना सही पाई गई. स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर जदयू विधायक के भांजे नरेश सिंह के ठिकाने की जब तलाशी लेने पुलिस पहुंची तो अंदर से फायरिंग करते हुए दो अपराधी भागने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि, भाग रहा बदमाश बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे नरेश सिंह के बेटे थे.
देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ ये सब बरामद…
ठिकाने की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ऑटोमेटिक राइफल, दो बड़े हथियार, एक देसी कट्टा, थ्री फिफ्टीन बोर के 20 जिंदा कारतूस और 10 खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि, भागने वाला अपराधी नरेश सिंह के बेटे श्रवण सिंह और सुभाष सिंह थे, जो पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि, गोलीबारी किए जाने और गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में नरेश सिंह के साथ उसके बेटे श्रवण सिंह और सुभाष सिंह की संलिप्ता पाई गई है. फायरिंग कर दहशत फैलाने और अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया था फायरिंग
पुलिस ने यह भी बताया कि, थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में बीते गुरुवार की रात बाबा दिना भदरी पूजा मेला में बदमाशों द्वारा मारपीट और फायरिंग की गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को बताया गया कि, कार्यक्रम के दौरान विधायक के भांजे नरेश सिंह के बेटे ने अवैध हथियार से दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग किया है. बताया जाता है कि, पहले भी नरेश सिंह का घोड़े पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल हुआ था.
पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि, मामले में थाना कांड संख्या 202/25 दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार मंडल, राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार अलौली और सिपाही प्रकाश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.