27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बहनों और 2 भाइयों की मौत

Bihar Flood Alert: बिहार के खगड़िया जिले में नदी में अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. इधर, इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Bihar Flood Alert: बिहार के खगड़िया जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ. जिले में दो अलग-अलग जगहों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा गोगरी प्रखंड के बिंद टोली घाट पर हुआ. जहां दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. सोमवार को हुए इस हादसे के बारे में बताया गया कि नाव पर आठ लोग सवार थे. ये सभी लोग दियारा से घास लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नाव डगमगाने लगी और आखिरकार डूब गई.

दो सगी बहनों की मौत

इस दौरान नदी में डूब रहे 6 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, इस घटना में दो सगी बहनें डूब गईं. दोनों बहनों की पहचान सजना कुमारी और पीहू कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया.

तालाब में नहाने गए भाइयों की मौत

इधर, दूसरा हादसा अलौली में हुआ जहां तालाब में डूब कर दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई तालाब में नहाने गए थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ. दोनों भाइयों को भी स्थानीय लोगों ने ही बाहर निकाला. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी. यह घटना अलौली प्रखंड के संझौति गांव में हुई.

बिहार में रौद्र रूप में नदियां

बिहार में इन दिनों कई नदियां उफनाई हुई है. राज्य की कई नदियां अपने खतरे के निशान को पार कर गई है. कई तटीय इलाकों में तेजी से कटाव हो रहा है. ऐसे में कई जिलों में हादसे भी हो रही हैं. हालांकि, प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है.

Also Read: बिहार के इस मंदिर में 5 दिनों तक झूले पर विराजमान रहेंगे भगवान विष्णु, शुरू होने वाला है दिव्य आयोजन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel