23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Boat Accident In Bihar: बिहार में नाव पलटने से दो मासूम बेटियों की गई जान, सरकार देगी परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

Boat Accident In Bihar: खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड में नाव पलटने की दर्दनाक घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आपदा राहत सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

Boat Accident In Bihar: खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिंद टोली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक नाव हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई. देवेंद्र तांती की 17 वर्षीय बेटी संजना कुमारी और 8 वर्षीय पीहू कुमारी रोज की तरह अन्य महिलाओं के साथ नाव से नदी पार कर चारा लाने जा रही थीं. लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया. घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों मृतक बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

बीच धारा में डगमगाई नाव, डूब गईं दोनों बहनें

नाव में कुल 12 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे सवार थे. नदी की उपधारा पार करते वक्त नाव असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में अधिकांश महिलाएं किसी तरह तैरकर या स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच निकलीं. कई बच्चों को भी बचा लिया गया, मगर संजना और पीहू लहरों में गुम हो गईं.

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव, गांव में पसरा मातम

हादसे की सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए. बड़ी बेटी संजना इंटर की छात्रा थी, जबकि छोटी पीहू छठी कक्षा में पढ़ती थी. दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम है. पिता देवेंद्र तांती समेत पूरा परिवार बदहवासी की हालत में है.

सीओ ने किया मुआवजे का ऐलान, प्रशासन सक्रिय

गोगरी सीओ दीपक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक बच्चियों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. वहीं गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अन्य पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है.

Also Read: गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़ेगी भारी भीड़, जानें इस बार क्या होंगे खास इंतजाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel