चौथम. थाना क्षेत्र के फर्रेह गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त महेंद्र साह पिता कृष्ण देव शाह एवं अरविंद यादव पिता अवध यादव है. आरोपितों को तेलौंछ पंचायत के फर्रेह गांव से गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों व्यक्ति पर मारपीट के मामले में चौथम थाने में कांड संख्या 118/25 जबकि दूसरा कांड संख्या 119/ 25 में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है