23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान की ‘मां’ के साथ देवरानियों ने क्या किया, रोकर बताई आपबीती, बेटे तक पहुंची बात

Chirag Paswan: चिराग पासवान की मां राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले मेरे से खेत छीन लिया और अब घर लेने तैयारी कर रहे हैं. यह बात चिराग पासवान तक पहुंच गई है.

Chirag Paswan: भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों देवरानियों ने मिलकर उनके बेड रुम में ताला मार दिया. उनकी सामानों को निकालकर बाहर फेंक दीं. इस मामले में पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा गया.

सियासी लड़ाई के बाद अब संपत्ति पर विवाद

चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच सियासी लड़ाई चर्चा में रही है. इस बीच अब पारिवारिक संपत्ति विवाद सामने आया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है. खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी स्थित घर में ताला लगाने का मामला केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पास भी पहुंच गया है.

चिराग ने प्रधान महासचिव को भेजा

चिराग पासवान ने पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान तथा भांजे सह छात्र लोजपा रामविलास बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल को शहरबन्नी भेजा है. रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी. बताया गया कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया. इस मामले के बाद राजकुमारी देवी आहत हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

खेत लिया तो एक शब्द ने बोलें- राजकुमारी

राजकुमारी ने कहा कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं. हम एक शब्द नहीं बोले हैं. अब हम बंटवारा चाहते हैं. मेरा जितना है, वह दे दें. प्रधान महासचिव संजय पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय पारस अपने भाई रामविलास पासवान को भगवान कहते हैं और भाभी मां को घर से बेघर करवा दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे बिहार जोड़ने की बात करते हैं, जब आप अपनी भाभी के ही नहीं हुए, तो वे दूसरे को क्या एकजुट करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: नए रूप में दिखेगा पटना एयरपोर्ट, प्रवेश के लिए होंगे 10 इंट्री गेट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नानी के साथ ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी

प्रिंस पासवान जो राजकुमारी देवी के नाती हैं वो नानी के साथ रहकर देखभाल करते हैं. राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रिंस पासवान शहरबन्नी पहुंचे और डॉक्टर को बुलाकर नानी का इलाज करा रहे हैं. प्रिंस पासवान ने कहा कि नानी की उम्र बहुत ही ज्यादा हो गई है उनके साथ किसी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पटना- आरा समेत दर्जनों जिलों के जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बरसात, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का प्लान जानिए

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel