परबत्ता. प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की छात्रा सोना कुमारी ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड के मड़ैया बाजार निवासी सुनील कुमार चौरसिया की पुत्री सोना कुमारी की मां गृहिणी है. पिता मैड़ैया बाजार में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. फिलहाल सोना पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है. बताया जाता है कि विद्यालय के कई छात्र- छात्राओं ने 90 से ज्यादा अंक प्राप्त कर अपनी काबिलियत का परिचय कराया. सोना कुमारी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी. वहीं सृष्टि सिन्हा 96 प्रतिशत अंक, अमित कुमार 95 प्रतिशत चेतन आनंद 94 प्रतिशत, विकास कुमार 94 प्रतिशत, कामेश दुगलोष 94 प्रतिशत, मो. जाहिद अहमद 93 प्रतिशत, अंकित कुमार 93 प्रतिशत, पीयूष प्रियांशु 92 प्रतिशत, माधव कुमार 92 प्रतिशत, अश्विनी सम्राट 92 प्रतिशत, साक्षी आहूजा 91 प्रतिशत, हिमांशु कुमार 90 प्रतिशत, अमरजीत कुमार 90 प्रतिशत, सिद्धार्थ कश्यप 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया. मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक सभी विद्यालय पर पहुंचकर सभी शिक्षकों को मुंह मीठा कराया. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के सही मार्गदर्शन में मेहनत किया जाए तो सत प्रतिशत अंक लाना मुश्किल नहीं है. विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन, अनुशासन और उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है. विद्यालय की प्राचार्य जूली सिंह ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. मौके पर उप प्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार, शिक्षक रंजन कुमार सिंह, संजय कुमार, ललन कुमार, अनु कुमारी, निशा कुमारी आदि लोगों ने बच्चों के इस सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में और अच्छे मुकाम पर जाने की ईश्वर की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है