बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ सीओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान बीडीओ सतीश कुमार एवं सीओ अमित कुमार ने प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से संभावित बाढ़ एवं इस दौरान जान-माल की सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की ताकि संभावित बाढ़ के दौरान जोखिम को कम किया जा सके. वहीं सीओ ने बाढ़ पूर्व किए गए तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 नावों का एकरारनामा करवा लिया गया है. जरूरत पड़ने पर और नाव का एकरारनामा करवाया जाएगा. फिलहाल एक नाव का परिचालन काली कोसी कैजरी घाट पर किया जा रहा है. जबकि दूसरा नौका परिचालन इसी पंचायत के कदवा वासा डैनेज में जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा. मौके पर मुखिया अनिल सिंह, गौरीशंकर शर्मा, वीरेंद्र सहनी उर्फ़ कारे सहनी, पंसस प्रेम कुमार झा, बीईओ मनोहर कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है