मेधा सूची प्रकाशन के बाद बुधवार को अनुकंपा आश्रितों ने कराया मूल प्रमाण पत्र की जांच खगड़िया. अनुकंपा आश्रितों को आगामी छह अगस्त को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुकंपा आश्रितों ने विद्यालय लिपिक व विद्यालय परिचारी के लिए काउंसलिंग कराया. बताया जाता है कि वर्षों से नौकरी की आस में बैठे अनुकंपा आश्रितों की उम्मीदें पूरी होने वाली है. अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र देने से पहले बीते मंगलवार को मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. प्रधान लिपिक धर्मराज भीम ने बताया कि अनुकंपा पर विद्यालय लिपिक व परिचारी संवर्ग में नियुक्ति के लिए गुरुवार तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. उन्होंने बताया कि एक अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक में नियुक्ति के लिए विचार विमर्श किया गया. चार अगस्त तक अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति के लिए अनुशंसा की जाएगी. जबकि 6 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुकंपा आश्रितों की नौकरी के लिए प्रधान लिपिक धर्मराज भीम एवं रंजीत रंजन, डाटा इंट्री ऑपरेटर के अलावे संचिका सहायक विवेक भारद्वाज, कार्यालय अधीक्षक अरविंद लोचन को लगाया गया. प्रधान लिपिक धर्मराज भीम ने बताया कि अनुकंपा का लाभ लेने के लिए 103 आश्रितों ने आवेदन किया है. जिसमें विद्यालय लिपिक व परिचारी शामिल हैं. बताया जाता है कि उत्क्रमित हाई स्कूल में 96 लिपिक का पद रिक्त है. इसके अलावे अन्य विद्यालयों में भी रिक्ति है. आवेदन करने वाले सभी आश्रितों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है