महेशखूंट. गोगरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह मैरा पंचायत के पूर्व मुखिया जयकांत सिंह निषाद का निधन होने पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शोक प्रकट किया. मृतक जयकांत सिंह निषाद के बड़े बेटे प्रवीण सिंह निषाद सहित पूरे परिवार को राहुल गांधी ने शोक संदेश भेजा. शोक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि जयकांत सिंह निषाद के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ है. दुख के इन क्षणों में में आपके और आपके पूरे परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. जयकांत सिंह निषाद के निधन के उपरांत उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव शामिल हुए. डॉ. चंदन यादव ने कहा जयकांत सिंह निषाद जीवन भर कांग्रेस पार्टी और संगठन के लिए कार्य करते रहे. गरीब, मजदूर, पिछड़े दलित की मदद करते रहे. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को बहुत ही नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है