खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर पंचायत के मथार गांव में कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में दक्षिणी हर घर झंडा लगाने का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में सदर विधानसभा प्रभारी मानक सेन और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने भाग लिया. सदर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के प्रति अपना विश्वास एवं आस्था रखकर अपने घरों पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाया. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर पंचायत में झंडा लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हर जाति, हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं. गरीब, किसान,मजदूर वर्ग के लोगों का भरोसा सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत सुमन, रुपेश पटेल, एनएसयूआई की प्रदेश महासचिव देवकरण शाह, चुनचुन सिंह, पंचायत अध्यक्ष सुनील राम, रमाकांत राम, सुजीत कुमार, प्रकाश मंडल, फूलचंद्र यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है