24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद जिलाध्यक्ष बने इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक

राजद जिलाध्यक्ष बने इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक

खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के गठन के लिए बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में इंडिया गठबंधन जिला समन्वय समिति के गठन, प्रखंड समन्वय समिति का गठन व 20 मई को ट्रेड यूनियन द्वारा होने वाली आम हड़ताल का समर्थन को लेकर किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव होंगे. सदस्य राजद जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, सीपीआइएम जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद महतो, सीपीआइ एमएल जिला सचिव अरुण कुमार दास, सीपीआइ एमएल शैलेंद्र वर्मा, वीआइपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, वीआइपी के जिला प्रधानमहासचिव धर्मवीर सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, सीपीआइ राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह चुना गया है. 18 मई को प्रखंड समन्वय समिति गठन के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक किया जायेगा. इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति में सभी प्रखंडों से कम से कम दो कार्यकर्ताओं को शामिल किया जायेगा.

इंडिया गठबंधन 20 मई को करेंगे आम हड़ताल

बताया कि 20 मई को आयोजित ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के बैनर तले आम हड़ताल करेंगे. इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति के गठन के बाद महागठबंधन की सत्रह महीने के सरकार में बिहार में जो विकास कार्य, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम, जातीय जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम एवं अन्य बिहार के विकास के लिए कार्य किये हैं उसे जन जन तक पहुंचाने काम करेंगे. बैठक में सदस्य के अलावे युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel