24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन

महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन

परबत्ता. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चौथम अंचल परिषद द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बरसों से बसे लोगों को बास का पर्चा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व प्रमुख कामरेड महेंद्र पासवान महीप ने किया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई के चलते तमाम तबके के लोग परेशान हैं. बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा हवा हवाई साबित हुई. बरसों से बसे भैलोरी, कैथी मुनि टोला,ठूट्टी मुसहरी,गांव के लोगों को आज तक पर्चा नहीं दिया गया. सरकार द्वारा जवाहरनगर, मेदनी नगर, जयप्रभा नगर ,ब्रह्मा , हरदिया को 1978 में बसाया गया था, लेकिन आज तक लोगों को पर्चा नहीं दिया गया है. सहायक जिला सचिव कां पुनीत मुखिया ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सम्मेलन के दौर से गुजर रही है. मई से जून तक तमाम शाखा का सम्मेलन करने के उपरांत जुलाई के महीने में जिले के तमाम अंचलों का सम्मेलन होना तय हुआ है. सभा को अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, अनिल कुमार सिंह अंचल मंत्री चौथम, मालपा शाखा मंत्री जोगिंदर सिंह, कामरेड सत्यनारायण सिंह शाखा मंत्री, चंद्र भूषण सिंह ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel