चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धुतौली मालपा के पंचायत भवन में मंगलवार को सीपीआइ के दिवंगत नेताओं की याद में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने की. मौके पर जिला सचिव पुनीत मुखिया, पूर्व जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, राज्य परिषद सचिव मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह आदि मौजूद थे. सीपीआइ नेता बद्री नारायण सिंह व राम वचन महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व जिला सचिव ने कहा कि केंद्र व सूबे की सरकार में महंगाई चरम पर है. आमलोगों तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच रही है. हर ऑफिस में भ्रष्टाचार का दौर है. जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि आमलोगों व गरीबों के हितों की बात करने वाली पार्टी सीपीआइ है. मौके पर प्रभा शंकर सिंह, अनिल सिंह, गुनेश्वर प्रसाद, प्रमोद प्रभाकर, जिप सदस्य रजनीकांत, डॉ मनोज कुमार, भाकपा के जिला सचिव पुनीत मुखिया, योगेंद्र सिंह, फुलेश्वर पटेल, योगेंद्र शर्मा, चंद्रभूषण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है