खगड़िया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 16वें जिला सम्मेलन जिला सम्मेलन में पुनीत मुखिया को जिला सचिव चुना गया. महेशखूंट में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के पैतृक गांव कैथी हटिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. जहां वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत महेशखूंट बाजार से एक भव्य रैली निकाली गई. जो महेशखूंट चौक, लोहिया चौक, पटेल हाई स्कूल, काजीचक होते हुए महेशखूंट राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के पश्चिमी मैदान तक पहुंची. वहीं आमसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलामंत्री कॉमरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह ने की. आमसभा में वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की किसान-मजदूर विरोधी, जनविरोधी और पूंजीपरस्त नीतियों की तीव्र आलोचना की. वक्ताओं ने जनता को संगठित कर जुझारू आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया. संकल्प लिया गया कि जनआंदोलन के बल पर भ्रष्ट और निकम्मी एनडीए सरकार को सत्ता से हटाया जाएगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई जाएगी. आमसभा को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद कॉमरेड नागेंद्र नाथ ओझा, राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड ओमप्रकाश नारायण, कॉमरेड प्रभाशंकर सिंह, बिहार महिला समाज की महासचिव कॉमरेड राजश्री किरण, बखरी के विधायक कॉमरेड सूर्यकांत पासवान, सहायक जिलामंत्री कॉमरेड पुनीत मुखिया, कॉमरेड रविंद्र यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन सत्र का संचालन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली कॉमरेड कैलाश पासवान, रामदास यादव और नीलू कुमारी ने किया. दिवंगत हुए पार्टी नेताओं, वामपंथी साथियों तथा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कॉमरेड पुनीत मुखिया ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि पार्टी को मजबूत संगठनात्मक ढांचा और व्यापक जनआंदोलन के माध्यम से जनता के अधिकारों की लड़ाई को तेज करना होगा. सम्मेलन में राजनीतिक रिपोर्ट कॉमरेड प्रभाकर प्रसाद और सांगठनिक रिपोर्ट कॉमरेड पुनीत मुखिया ने प्रस्तुत किया. इन रिपोर्टों पर 25 प्रतिनिधियों ने चर्चा कर सुझाव एवं आलोचना प्रस्तुत की, सम्मेलन सत्र के अंत में, आगामी 8 से 12 सितंबर 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 20 प्रतिनिधियों का चयन किया गया. ऑडिट रिपोर्ट कॉमरेड रविन्द्र यादव ने पेश की, जिसे आवश्यक संशोधन के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही 51 सदस्यीय नई जिला परिषद का गठन किया गया, जिसमें खगड़िया समापन सत्र में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित कॉमरेड ओमप्रकाश नारायण एवं प्रभाशंकर सिंह ने समापन भाषण दिया. सम्मेलन का औपचारिक समापन अंतरराष्ट्रीय कम्युनिस्ट गान के साथ हुआ. तत्पश्चात नवगठित जिला परिषद की पहली बैठक कॉमरेड रविन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से कॉमरेड पुनीत मुखिया को पार्टी का जिला सचिव निर्वाचित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है