फर्जी मैसेज और लिंक से बचें, वरना बैंक खाता हो जायेगा खाली
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग चला रहा विशेष अभियान खगड़िया. बिहार में एक जुलाई से 125 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू की गयी है. अगस्त से योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा. इस बीच मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गया है. बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर जाल में फंसाने का प्रयास किया है. गोगरी के सहायक विद्युत अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि फ्री बिजली योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने स्तर से कुछ भी नहीं करना है. हर माह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को न आवेदन देना है, न रिजस्ट्रेशन कराना है और न ही ओटीपी के बारे में जानकारी देने की जरूरत है. लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है. साइबर ठगों के झांसे में आये तो बैंक खाता खाली हो सकता है. उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली विभाग द्वारा शहरी और ग्रामीण इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.मुफ्त बिजली योजना के नाम पर कैसे हो रही ठगी
बताया जाता है कि निशुल्क बिजली बिल के नाम पर साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप या मैसेज लिंक भेजते हैं. मैसेज में लिखा होता है, बिहार सरकार की लाभ लेना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है. अगर ओटीपी की जानकारी दे देते हैं तो साइबर अपराधी ओटीपी का इस्तेमाल कर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है