खगड़िया. कोशी कॉलेज परिसर में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर 4 मीट का आयोजन किया गया. नेशनल स्पोर्ट्स का उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौंड, कोशी कॉलेज के प्राचार्य चंद्र आलोक भारती मौजूद थे. डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व है. खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाता है, जो बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैच में जीत हार लगा रहता है. हार से नाराज नहीं होना चाहिए. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल बेगूसराय जोन सी के एआरओ सबिता, बेगूसराय जोन डी के एआरओ केके सिन्हा और भागलपुर जोन आई के एआरओ अनिल कुमार, डीएवी पूर्णिया के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह, डीएवी मुंगेर के प्राचार्य संजय कुमार और डीएवी महेशखूंट के प्राचार्य हिमांशु नारायण ने भाग लिया.
डीएवी इटवा नगर ने डीएवी भागलपुर को हराया
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत क्लस्टर 4 मीट में बालक वर्ग के क्रिकेट और बालक-बालिका के खो-खो प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया. क्रिकेट में अंडर 17 के पहले क्वार्टर फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी भागलपुर का मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय से हुआ, जिसमें डीएवी इटवा नगर ने डीएवी भागलपुर को 17 रन से हरा दिया. मैच में डीएवी इटवा नगर के खिलाड़ी सक्षम राज ने 51 रन की पारी खेली. क्रिकेट के दूसरे मैच में अंडर 14 में डीएवी खगड़िया का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में डीएवी जमुई से हुआ, जिसमें डीएवी खगड़िया ने डीएवी जमुई को हरा दिया. 41 रन के आसान लक्ष्य को खगड़िया ने महज दो विकेट खोकर बना लिया और मैच को आठ विकेट से जीत लिया. मैच में डीएवी खगड़िया के खिलाड़ी तेजस 16 बॉल में 21 रन बनाया. क्रिकेट के तीसरे मैच में अंडर 17 कैटेगरी में डीएवी आइओसी बेगूसराय व डीएवी जमुई के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में डीएवी जमुई ने डीएवी आइओसी बेगूसराय को नौ विकेट से हराया. क्रिकेट के चौथे मैच में अंडर -17 में सेमीफाइनल में डीएवी खगड़िया और डीएवी इटवा नगर बेगूसराय के बीच मुकाबला हुआ. डीएवी इटवा नगर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जवाब में डीएवी खगड़िया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र एक विकेट खोकर जीतने के लिए 70 रन बना लिया. मैच में डीएवी खगड़िया के खिलाड़ी विशाल का मेडन विकेट ओवर था. जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए खगड़िया के निपुण केडिया ने 30 रन बनाया और दो विकेट चटकाया.खो-खो मैच में डीएवी खगड़िया टीम का दबदबा रहा
खो-खो में बालक वर्ग अंडर-14 में डीएवी खगड़िया ने डीएवी मथुरापुर भागलपुर को 9-8 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया. खो-खो के बालक अंडर 17 कैटेगरी में डीएवी खगड़िया ने डीएवी महेशखूंट को 18 और एक इनिंग- नौ के स्कोर के साथ बड़े अंतराल से हराकर फाइनल जीत लिया. खो-खो के बालिका वर्ग में अंडर-19 कैटेगरी में डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर भागलपुर ने डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई को 9 और एक इनिंग-02 के स्कोर के साथ बड़े अंतराल से हराकर फाइनल जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है