23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान सभा का आयोजन किया गया

अलौली. मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण संघर्ष अभियान के तत्वाधान में अलौली बीडीओ, सीओ के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व अभियान से जुड़े किरण देव यादव ने किया. इस दौरान सभा का आयोजन किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किरण देव ने कहा कि अलौली प्रखंड के देवघट्टा चौक से दक्षिण 62 बीघा सरकारी जमीन पर मेडिकल कॉलेज निर्माण करने संबंधी बीडीओ सीओ को जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने संबंधी ज्ञापन विगत दिनों सौंपा गया था. उक्त जमीन संबंधी खाता, खेसरा, रकवा, चौहद्दी, नजरी नक्शा, सारी जानकारी दी गई थी. बावजूद इसके अंचल एवं जिला प्रशासन द्वारा सरकार को रिपोर्ट भेजने में अनावश्यक विलंब हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि उक्त जमीन सर्व सुविधा संपन्न सुरक्षित स्थल है. उन्होंने कहा कि जब अलौली में निशुल्क सरकारी जमीन उपलब्ध है तो भूमि अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया मुआवजा देने वाली रैयती जमीन का प्रस्ताव देने का क्या औचित्य है ? यह जांच की विषय है. वहीं शिष्टमंडल ने बीडीओ प्रेम कुमार व सीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर दानवीर यादव, ओम प्रकाश सिंह, बृजनंदन यादव, परवेज मंडल, दिनेश शाह, तपसी यादव, लालमणि सदा, ब्रजनंदन महतो, महेश्वर यादव, अजीत कुमार, राजेश अमीन, अजय पासवान, जोगी यादव, उमेश यादव, सुरेश राम, प्रकाश ठाकुर, रंजीत कुमार, राजेंद्र यादव, पप्पू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel