परबत्ता. प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रतियोगिता में पंडित सरयुग हजारी परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा मुस्कान कुमारी ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, अंडर 16 में दीक्षा कुमारी बॉल थ्रोअर में प्रथम स्थान एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम में मनीषा कुमारी, शुभानी कुमारी, रोशनी कुमारी, दामिनी कुमारी, सोनल कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, करिश्मा कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि शामिल थी. यह टीम अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रोत्साहन राशि खाते में भेजी जाएगी. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार, सहायक शिक्षक आदित्य नारायण झा, अनीष कुमार, दुर्गेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है