22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 @ इथेनॉल उत्पादन की संभावनाओं पर हुई चर्चा

बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 @ इथेनॉल उत्पादन की संभावनाओं पर हुई चर्चा

इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्यस्तरीय बिहार आइडिया फेस्टिवल का हुआ आयोजन खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि राज्यस्तरीय नवाचार उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्रों, ग्रामीण महिलाओं और उभरते उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करना था़ जहां वे अपने अभिनव विचार प्रस्तुत कर सकें. स्टार्टअप निर्माण की दिशा में मार्ग दर्शन प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक परिधि, उद्योग विभाग के सहायक निदेशक, डीआरसीसी प्रबंधक, स्टार्टअप बिहार के परामर्शदाता मौजूद थे. स्वागत भाषण वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अमित कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने मक्का फसल के अपशिष्ट से इथेनॉल उत्पादन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक ऊर्जा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम हो सकती है. किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत मिल सकता है. इसके पश्चात स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्रो विशाल कुमार चौधरी ने छात्रों को स्टार्टअप के विचारों की खोज, नवाचार की भूमिका और बिहार आइडिया फेस्टिवल के अवसरों पर मार्ग दर्शन चर्चा की. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे अपने आसपास की समस्याओं को पहचान कर उन्हें नवाचार के जरिए समाधान में बदलें. कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया. उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किये. विशेषज्ञों से संवाद किया और नवाचार से जुड़े कई तकनीकी और व्यावसायिक पहलुओं को समझा. जीविका दीदी की प्रेरणादायक भागीदारी ने कार्यक्रम को सामाजिक सशक्तिकरण की दृष्टि से और भी प्रभावी बनाया. उन्होंने अपने स्वरोजगार की यात्रा साझा की और बताया कि किस प्रकार ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. मौके पर स्टार्टअप संस्थापकों ने भी मंच से अपने उद्यमी सफर को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने साधारण विचारों से व्यवसाय की नींव रखी और विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने का साहस दिखाया. उनकी कहानियां छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनी. कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर रवि कुमार ने किया. मंच और विद्यार्थियों के बीच हुए जीवंत संवाद तथा प्रश्नोत्तर सत्र ने इस आयोजन को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में एक सार्थक, प्रेरणादायक और उल्लेखनीय पहल बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel