24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने बीईओ से पूछा स्पष्टीकरण व एचएम व शिक्षकों का वेतन रोकने का दिया आदेश

डीएम ने बीईओ से पूछा स्पष्टीकरण व एचएम व शिक्षकों का वेतन रोकने का दिया आदेश

खगड़िया. डीएम नवीन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय छोटी बंदेहरा का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय छोटी बंदेहरा में कई खामियां पायी, जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी. डीएम ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम पायी. बताया कि किसी भी कक्षा में निर्धारित कक्षा-क्रम (क्लास रूटीन) उपलब्ध नहीं था, न ही छात्र ड्रेस में उपस्थित थे. जब डीएम ने बच्चों से सीधे संवाद कर शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की, तो यह स्पष्ट हुआ कि पठन-पाठन का कार्य शिक्षा विभाग के मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है. डीएम ने कहा कि विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यालय में अनुपालन न होना यह दर्शाता है कि संबंधित शिक्षकों व प्रधानाध्यापक द्वारा अपने कर्तव्यों का सही रूप से पालन नहीं किया जा रहा है. उक्त स्थिति को गंभीर मानते हुए डीएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी आदेश तक विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापक का वेतन त्वरित रूप से रोका जाय. डीएम ने कहा कि यदि शिक्षा में सुधार नहीं हुआ, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel