खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली निवासी अधिवक्ता डॉ विद्यानंद दास को जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. मनोनयन जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने किया. डॉ विद्यानंद ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने जिम्मेदारी दिए हैं, उस पर खड़ा उतरेंगे. सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचायेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, तकनीकी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राम चरित्र सिंह ने कहा है कि डॉ विद्यानंद को जदयू में एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाये जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीत कुमार, जदयू के प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुबोध यादव, सदस्य प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति पंकज पटेल, पंकज गुप्ता, जीवन कुमार, राकेश पासवान शास्त्री, राजीव रंजन, पुलकीत गोस्वामी, अनुज कुमार शर्मा, शंभु झा आदि ने डॉ विद्यानंद को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है