पसराहा. थाना क्षेत्र के गुदरिया बाबा स्थान के समीप शुक्रवार को ट्रक व पिकअप की भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों के ड्राइवर जख्मी हो गया. घटना पुआल लोड ट्रक पलट गयी. हालांकि किराना दुकान और चाय की दुकान पर बैठे लोग बाल-बाल बच गये. अतिक्रमण मुक्त के बाद भी दुकानदार प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ट्रक व पिकअप चालक जख्मी हो गया. पिकअप चालक फरार हो गया. ट्रक चालक का इलाज गोगरी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है