राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम आरंभ खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के बीटेक प्रथम वर्ष में नामांकित विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, कार्यप्रणाली, मूल्य प्रणाली तथा सामाजिक व भावनात्मक विकास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे वे महाविद्यालयीन जीवन में सहजता से प्रवेश कर सकें. इस वर्ष कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग), कंप्यूटर साइंस (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), सिविल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के सैकड़ों छात्रों ने नामांकन लिया है. इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों को एक नई शुरुआत देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. सत्र के दौरान शैक्षणिक मार्गदर्शन, नैतिक मूल्य, संवाद कौशल, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, लैंगिक संवेदनशीलता, नवाचार व उद्यमिता जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी. इन सत्रों का संचालन विशेषज्ञ शिक्षकों, अतिथि वक्ताओं व प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रोफेसर रजनी कुमारी को इंडक्शन कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. जो समस्त गतिविधियों के समन्वय और सुचारु संचालन के लिए उत्तरदायी हैं. सभी विभागाध्यक्ष, चीफ वार्डेन, डीन अकादमी, मीडिया प्रभारी सहित सभी प्राध्यापक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हैं. प्राचार्य ने कहा कि प्राध्यापकों की सक्रिय सहभागिता न केवल कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाएगी, बल्कि विद्यार्थियों के मनोबल को भी सुदृढ़ करेगी. महाविद्यालय परिवार का यह संयुक्त प्रयास प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक होगा, बल्कि यह उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बनकर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है