खगड़िया. जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सोमवार को हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार ने की. बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए जिला क्रिकेट लीग को लेकर निर्णय लिया गया. संघ के सचिव देवराज कुमार ने बताया कि इस सत्र से जिला लीग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. सुपर डिवीजन, ए डिवीज़न लीग और बी डिवीज़न लीग. उन्होंने बताया कि पिछले सत्र के प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 8 टीमों को सुपर लीग में जगह दी गई है. वहीं 8-8 टीमों को क्रमशः ए डिवीज़न और बी डिवीज़न में शामिल किया गया है. सचिव ने बताया कि क्लब एवं खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सत्र 2025/26 के लिए एक अगस्त से बीस अगस्त 2025 तक किया जाएगा. सुपर डिवीज़न लीग मैच का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा. मौके पर संघ के संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन सदानंद प्रसाद, संघ के कोच करमवीर कुमार, वरिष्ठ सदस्य बिनोद झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है