चौथम. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कौशल कुमार पिता महेश्वर चौधरी व सूरज कुमार पिता कमलेश्वरी चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसे डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपित थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के संजीत कुमार को भी शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि चौथम थाना कांड संख्या 303/ 24 मामले के आरोपित जय जय राम सदा पिता रामदेव सदा को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने कैथी निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता शंकर सिंह को भी पत्नी पत्नी के बीच विवाद के मामले में गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है