24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उवि हरिपुर व रणखेत माड़र में बनेगा फुटबॉल स्टेडियम, मिली स्वीकृति

लगभग चार करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा दोनों स्टेडियम का निर्माण

लगभग चार करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा दोनों स्टेडियम का निर्माण

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी व अलौली प्रखंड के हरिपुर हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि फुटबॉल स्टेडियम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जल्द की माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत व हरिपुर हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इधर, फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी मिलते ही खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अब गांव के खिलाड़ी राज्य स्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. फुटबॉल स्टेडियम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति खेल विभाग द्वारा प्रदान की गई है.

200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का होगा निर्माण

खेल विभाग बिहार द्वारा अलौली प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हरिपुर एवं सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत माड़र में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. रणखेत माड़र में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए 205.92 लाख एवं उच्च विद्यालय हरिपुर अलौली को भी 205.92 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति खेल विभाग द्वारा प्रदान की गई है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले के खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

स्टेडियम निर्माण से खिलाड़ियों की बढ़ेगी रुचि: डीएम

डीएम ने कहा कि पंचायत में स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा. इससे न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का उचित वातावरण मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा. डीएम ने कहा कि इस प्रकार की पहल से जिले में खेलों के प्रति रुचि और भागीदारी में वृद्धि होगी, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध हो सकती है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे समयबद्ध और उच्च स्तर पर कार्य संपन्न किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel