बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली पंचायत के अकहा गांव के कचरा भवन समीप बांसबीटा से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर ऑटो पर लदी करीब पौने पांच लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात गुप्त सूचना पर बेलदौर पुलिस ने उक्तस्थल पर छापेमारी कर 375 एम एल के 5 पीस रॉयल पार्टी, 180 एमएल के रॉयल गोल्डन टच 6 पीस एवं पीएम व्हिस्की के दस पीस पाउच विदेशी शराब समेत शराब कारोबारी का ऑटो बरामद किया. लेकिन शराब कारोबारी पुलिस गाड़ी की लाइट देख फरार हो गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अंग्रेजी शराब करीब पौने पांच लीटर अलग-अलग मार्का का बरामद करने में सफलता पाई है. शराब तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखते ही फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है