खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को नेकी का आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया. डॉ अमित आनंद ने बताया कि इस पहल को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है. अब सप्ताह में दो दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह आयोजन प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में तथा प्रत्येक रविवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में नियमित रूप से कार्यक्रम किया जाएगा. वितरण में रंजीत कांत वर्मा, नीतीश आजाद, मनीष श्रीवास्तव, संजय मंडलोई, प्रशांत भारती, सौरभ आनंद, विकास मेहता और सोनू कुमार आदि सहयोग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है