कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर को भी पायलट प्रोजेक्ट में किया गया शामिल गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के पायलट प्रोजेक्ट वाले प्राथमिक स्कूलों के हेडमास्टरों से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का प्रभार हटा लिया गया है. अब इन स्कूलों में एमडीएम का संचालन प्रधानाध्यापकों की जगह नामित प्रभारी शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. एमडीएम के डीपीओ ने बताया कि जिले में इस प्रोजेक्ट के तहत गोगरी प्रखंड के 51 स्कूलों को पहले चरण में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बैंक में भी अब इन्हीं प्रभारी शिक्षकों के हस्ताक्षर मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है. प्रत्येक जिले के एक-एक प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है, जिसके लिए गुरुवार को सभी संबंधित शिक्षकों को प्रभार सौंपा गया है. इसके तहत, प्रखंड संसाधन केंद्रों में विशेष कैंप लगाये गये, जहां प्रधानाध्यापकों के स्थान पर प्रभारी शिक्षकों के हस्ताक्षर बैंक खातों में दर्ज किये गये. कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है. प्रधानाध्यापक रुस्तम अली को एमडीएम से मुक्त कर प्रभारी शिक्षक मशीर आलम को एमडीएम का प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है