खगड़िया. सदर प्रखंड के शोभनी जहांगीरा पंचायत में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा समर्थक एवं ग्रामीण उपस्थित थे. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बनने से संगठन और अधिक सक्रिय, संगठित मजबूत होगा. उनके नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) जिले में जन-जन तक पहुंचेगी और युवाओं को नई दिशा मिलेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का प्रतीक है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करूंगा और हर क्षेत्र की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को और मजबूत करूंगा और सांसद राजेश वर्मा की विकास की सोच को धरातल पर साकार करने का हरसंभव प्रयास करूंगा. पंचायत के सरपंच ब्रजकिशोर सहनी ने कहा कि युवा पीढ़ी को पार्टी की कमान सौंपना एक स्वागतयोग्य पहल है. जिलाध्यक्ष मनीष कुमार जैसे ऊर्जावान युवा के नेतृत्व में संगठन का विस्तार तेजी से होगा और आम जन की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा. मौके पर नीतीश कुमार, शंकर ठाकुर, शिव कुमार सिंह, नवीन निराला, संदीप तांती, चंदन कुमार सिंह, मनीचन्द्र कुमार, राहुल पोद्दार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है