24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल मैदान व रोजगार की मांग

गांवों की महिलाएं योजनाओं की जानकारी से रूबरू हो रही है

खगड़िया. जिले के सभी प्रखंडों के 24 ग्राम संगठनों में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. संवाद कार्यक्रम में पांच हजार से महिलाओं ने भाग लिया. यह अभियान ग्राम स्तर पर महिलाओं की आकांक्षाओं को समझने, उनकी समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में चलित वीडियो वाहन के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं को दृश्य-श्रव्य माध्यम से सरल भाषा में प्रस्तुत किया जा रहा है. गांवों की महिलाएं योजनाओं की जानकारी से रूबरू हो रही है. मुख्य रूप से कार्यक्रम में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों व समूह से जुड़ी महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है. अलौली प्रखंड के बांध चातर पंचायत के वार्ड संख्या 5 और 8 के ग्रामीणों ने मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी पोखर की मांग की है. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें. गोरियामी पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 3 की महिलाओं खेल मैदान की मांग की. बच्चों और युवाओं को खेलकूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास का अवसर मिल सके. वार्ड संख्या 1 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी की गई है, जिससे लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके. रौन पंचायत के लदौरा के वार्ड संख्या 17 में हाई स्कूल की मांग उठाई गई है, ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े. बेलदौर प्रखंड के डुमरी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में जीविका भवन की मांग की गयी. जिससे समूह की बैठकें, प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियां हो सकें.

महिला संवाद बना ग्रामीण महिलाओं की आवाज

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम में रात के समय इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को गंभीर परेशानी होती है. रात्री में चिकित्सा सेवा की व्यवस्था की मांग की गई. सदर प्रखंड के सर्वोदय ग्राम संगठन की वार्ड संख्या 7 से 15 तक की दीदियों ने हर घर, नल-जल योजना की मांग की. ताकि स्वच्छ पेयजल सभी घरों तक पहुंच सके. बेलदौर प्रखंड के लगार पंचायत के वार्ड संख्या 15 में सिलाई सेंटर की मांग की गई है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. परबत्ता पंचायत के प्रगति ग्राम संगठन की दीदियों ने वार्ड संख्या 9 में सोलर लाइट लगाए जाने की आवश्यकता जताई है, ताकि रात में आवागमन सुरक्षित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel