खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाभगांव पंचायत, कासिमपुर, धूनीमा, जहांगीरा तथा बरैय पंचायत के विभिन्न वार्डों में जिला परिषद व पंचायत समिति योजना के तहत सवा दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विकास योजनाओं का उद्घाटन बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने किया. इन योजनाओं में सड़क, नाला, सामुदायिक शौचालय और छठ घाट जैसे बुनियादी ढांचे शामिल हैं. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष व उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों व अतिथियों का स्वागत किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत में लगातार सड़कें, नालों, छठ घाट और सामुदायिक शौचालयों जैसे आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर रहे हैं. सड़क निर्माण से जहां क्षेत्रीय नागरिकों, व्यवसायियों और छात्रों को यातायात की सुविधा मिली है. वहीं सामुदायिक शौचालय निर्माण से महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. छठ घाटों का निर्माण हमारी सांस्कृतिक आस्था का सम्मान है. उन्होंने धूनीमा के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ़ नियंत्रण की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. धूनीमा को किसी भी स्थिति में संभावित बाढ़ से प्रभावित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हम अभी जिस पद पर हैं वे छोटा पद है. लेकिन आप लोगों के प्यार आशीर्वाद से इससे बड़े पद पर निर्वाचित होंगे तो खगड़िया जिला का सूरत बदल देंगे. मौके पर पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि वर्ष 2005 से अब तक हमने सदर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं. अरबों की राशि विकास कार्यों में खर्च हुई हैं. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण शहर से लेकर ग्रामीण पंचायतों तक देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि विधायक पद को मौज-मस्ती का पद समझ बैठे हैं. जिनका क्षेत्र में कोई अस्तित्व तक नहीं है. ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को आगामी चुनाव में जनता को शून्य पर आउट करना होगा और सेवा करने वालों को फिर से मौका देना होगा. मौके पर जदयू नेता अशोक सिंह मुखिया, पूर्व प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष बलवीर चांद, जिला पार्षद श्वेत शिखा, बरैय मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि मंजीत कुमार राय, अमीष अमोल, मो अब्दुल रहमान, दिनेश पासवान, रूदल पासवान, कमल किशोर पटेल, ई विक्रम कुमार विद्यार्थी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है