हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान होता रहा शिवालय बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में सावन के तीसरे सोमवारी को पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं अगुवानी घाट स्थित तट के उत्तरवाहिनी गंगा से जल लाकर डाक कांवरियों ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में ख्यातिप्राप्त ज्योतिलिंग पर जलाभिषेक कर अपना कठिन अनुष्ठान पूरा किया. इस दौरान अगुवानी घाट से लेकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर तक का कांवरिया पथ हर-हर महादेव, बोल बंम के जयघोष से माहौल गुंजायमान होता रहा. वहीं शिव भक्ति में लीन आस्थावान डाक कांवरिया सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से ही पांव पैदल लंबी दूरी तय कर मंदिर पहुंच बाबा फुलेश्वर नाथ शिवलिंग पर श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक कर पुजा अर्चना कर महाप्रसाद ग्रहण किया. विदित हो कि रविवार को इलाके के अलग-अलग जगहों से संकल्प लेकर पांव पैदल एवं बाईक सवार कांवरियों का जत्था अगुवानी स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर पूरी रात उक्त रूट में बोल बंम का नारा लगाते कांवरिया पथ का सफर तय कर मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. इस दौरान मंदिर परिसर कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी रही एवं रौशनी की चकाचौंध में मंदिर परिसर में मेले सा नजारा बना रहा. वहीं सुबह से लेकर देर शाम तक वर्ती महिलाएं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर में जुटी रही. इस बार सावन के तीसरी सोमवारी पर 162 फीट के कांवर यात्रा भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वही उत्तरवाहिनी गंगा घाट से रवाना हुई उक्त कांवर एवं इसमें शिरकत कर रहे चार दर्जन से अधिक कांवरियों की श्रृंखला कांवरिया पथ से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. शिव भक्तों ने बताया कि डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी गंगा घाट स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से करीब 7 बजे शाम से गंगाजल भरकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर की ओर बोल बम बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना होने लगते हैं, करीब 10 बजे तक उक्त कांवरिया पथ डाक बम एवं सेवा दल के भीड़ लगा रहा, डाक कांवरियों की सेवा के लिए महेशलेट चौक से लेकर गोगरी चौक महेशखूंट चौक करूवा मोड़ चौक बीपी मंडल सेतु पुल अवस्थित कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर की ओर से भरपूर सेवा की जाती रही. इसके कारण उक्त रूट में पूरी रात उत्सवी माहौल बना रहा एवं कांवरिया समेत श्रद्धालुओं की भीड़ इसका आनंद उठाते शिवभक्ति में रमे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है