खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रभारी डीएम एवं एसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से आगामी 16 जुलाई से आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संचालित किए जाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थीयों का फोटो, वीडियो व बायोमैट्रिक सत्यापन परीक्षा केंद्र पर किया जायेगा. परीक्षार्थी की उपस्थिति के प्रमाण स्वरूप फोटो ग्राफ व वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से जिला कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी न हो, इसके लिए मोबाइल जैमर की व्यवस्था सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा 14 परीक्षा केन्द्र पर होगी डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में पूर्ण विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा संपन्न कराएं. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताया जाता है कि शहर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी. परीक्षा 16, 20,23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त तक होगी. सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्र शहर के कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय उतरी हाजीपुर, जेएनकेटी, बापू मध्य विद्यालय, एल. डीएवी. जूनियर, एस.आर हाई स्कूल, रोज वर्ड एकेडमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सन्हौली, मध्य विद्यालय सन्हौली, संत जेवयर्स मथुरापुर, बीएड. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रांको, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्द्रनगर एवं राज माता माधुरी टीचर ट्रेनिंग आवास बोर्ड में हजारों परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, परीक्षा के दौरान अधिकारी करेंगें गश्ती सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, गश्ती दल दंडाधिकारी, केन्द्रीय अधिकारी, पुलिस बल व संबंधित सभी प्राधिकृत पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों की जानकारी दी गई. जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर समयानुसार भ्रमण करेंगे एवं सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. प्रश्न पुस्तिका व उत्तर पत्रक को सीलबंद स्टील बॉक्स में संग्रहित कर निर्धारित समय पर केन्द्रीयकृत परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 2.5 घंटे पहले से ही सीसीटीवी क्रियाशील रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है