Jansuraj Abhiyan: जनसुराज पार्टी ने बिहार में बदलाव की मुहिम को तेज करते हुए रविवार से बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. खगड़िया के गोगरी अनुमंडल कार्यालय, महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किया और बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव बिहार की राजनीति में बदलाव लाने वाला साबित होगा.
शहीदों के नाम खुले कल-कारखानें
जिलाध्यक्ष वरुण ने कहा कि लालू यादव, राबड़ी देवी, सीएम नीतीश कुमा, तेजस्वी यादव और पीएम मोदी जैसे नेताओं ने बिहार की जनता को सिर्फ विश्वासघात और भ्रष्टाचार दिया. इस अभियान के माध्यम से बिहार की जनता सवाल कर रही है कि ऐसा क्या अपराध किया गया जो विकास के नाम पर उनके साथ भेदभाव हो रहा है? बिहार का युवा मजदूर बनकर अन्य प्रदेशों के उद्योगों में काम कर रहा है. वहीं, देश की सीमा पर जान की बाजी लगाकर उसकी रक्षा कर रहा है. जनसुराज पार्टी ऐसे सपूतों को सलाम करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि शहीदों के नाम पर बिहार में कल-कारखाने खोलें ताकि पलायन रुके और राज्य विकसित हो.
2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली
जातीय जनगणना के बाद 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए की सहायता का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. अब जनता बदलाव के लिए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रही है. कार्यक्रम में कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.