खगड़िया. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम बुधवार को होगी. जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो शहाव उद्दीन व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम बुधवार को सुबह 11 बजे शहर के गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में होगी. जिलेभर से कार्यकर्ता जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित होंगे. वहां से बाइक जुलूस के माध्यम से बैंड-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो शब्बीर अहमद आदि शामिल होंगे. राकेश पासवान शास्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्पसंख्यक समाज का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया उनके विकास के मॉडल को सलाम कर रही है. उन्होंने अपील की कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें. ताकि 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश का संकल्प साकार हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है