खगड़िया. श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में सोमवार को खगड़िया डीसीए (अंडर-16) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपौल डीसीए को 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला खगड़िया के संसारपुर खेल मैदान में खेला गया. मैच का उद्घाटन शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के संस्थापक डॉ. विवेकानंद के द्वारा किया गया. इस अवसर पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, वर्तमान सचिव देवराज कुमार, कोच करमवीर कुमार, टीम प्रभारी रजनीश कुमार, दिनेश पासवान, बीरेंद्र कुमार पासवान, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, बिनोद झा, सुदर्शन कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे. मैच में सुपौल डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए. टीम की ओर से राजनिश कुमार (27 रन) और राज नंदन पोद्दार (24 रन) ने उपयोगी पारियां खेली. जबकि खगड़िया की ओर से कप्तान अमन दिनेश कुमार ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं आदित्य राज सिंह ने 3 विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी खगड़िया डीसीए ने मात्र 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर उत्कर्ष आनंद ने 45 रन बनाए. वहीं आदित्य राज सिंह ने 36 रन की पारी खेली. मैच के मैन ऑफ़ द मैच का खिताब खगड़िया के आदित्य राज सिंह को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है