23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज की बिहार बदलाव सभा में पार्टी नेताओं ने भरी हुंकार

बिहार बदलाव सभा में अब नहीं चलेगा जंगलराज की गुंज में एकजुट हुए लोग

बिहार बदलाव सभा में अब नहीं चलेगा जंगलराज की गुंज में एकजुट हुए लोग बेलदौर. प्रखंड के कुर्बन पंचायत के बघरा एवं बेला नोवाद के मध्य विद्यालय मुरासी में आयोजित बिहार बदलाव सभा पार्टी नेता डॉ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव की हुंकार भरी गयी. इस दौरान डॉ नीतीश ने आमलोगों की मांग से जुड़ी आवाज को बुलंद करते बताया कि यह महज सभा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लूटतंत्र के खिलाफ जनविद्रोह का आरंभ है. बेलदौर की धरती आज गूंज उठी अब नहीं चाहिए 20 साल का जंगलराज. वहीं आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेलदौर के लोग 20 साल से धोखा खा रहे हैं. अब समय आ गया है कि इस जंगलराज को उखाड़ फेंका जाए. इसके अलावे सभा पार्टी नेताओं में पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण, पूर्वी मध्य बोरने मुखिया काजल कुमारी, गजेंद्र सिंह निषाद, शिक्षक नेता मनीष सिंह आदि ने पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर के सोच एवं बिहार बदलाव के लिए बनाई गई कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते कहा कि शिक्षा, रोजगार समेत जरूरतमंदों को योजना का सही तरीके से लाभ देकर उनके जीवन में बेहतर बदलाव लाकर बिहार के गौरवशाली इतिहास को देश के पटल पर मिशाल बनान ही पार्टी का एक मात्र उद्देश्य है. मौके पर लोक गायक सुनील छैला बिहारी, अरुण कु सिंह, मुकेश कुमार सुमन, मंटू सिंह, बच्चन सिंह, सुनील शर्मा, भगीरथ, संजय शर्मा, रविन शर्मा, प्रवीण, प्रभात, राजेश, अंजनी भारती, ई अभिशंक उर्फ सोनू समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel