बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की अपराह्न हुई मुसलाधार मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से धान उत्पादक किसानों में खुशी का माहौल है. नपं बेलदौर समेत ग्रामीण इलाके में सड़कों पर हुई जलजमाव से आवागमन की संकट उत्पन्न हो गई है. जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने से नपं बेलदौर बाजार के थाना चौक, दुर्गा मंदिर पथ सहित आसपास की घनी आबादी टोले में पथ झील में तब्दील हो आवागमन की संकट खड़ी कर दी है. वहीं झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी में झुलस रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की अपराह्न करीब 3 बजे मूसलाधार बारिश होने के कारण खेतों में धान रोपनी कर रहे किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जबकि नपं के थाना चौक, सीएचसी परिसर समेत आसपास के निचले इलाके में सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों को तो फायदा मिला. लेकिन नगर पंचायत बेलदौर के निचले इलाके में पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है. यहां तक की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सड़क, एसबीआई के सड़क एवं नगर पंचायत के विभिन्न विभिन्न वार्डों में बारिश का पानी फंस जाता है. जल निकासी नहीं रहने के कारण बारिश का पानी टोले मोहल्ले में बारिश का पानी ग्रामीणों को दिक्कत दे रही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पानी को देखकर किसानों के चेहरे भी खिल गए, बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाएं काफी सुखद लग रही है. लेकिन बेलदार बाजार के हर गली में जल जमाव देखा जा रहा है. इस संबंध में जनसुराज नेता डॉ नीतीश कुमार ने बताया कि बरसात पूर्व नगर प्रशासन द्वारा जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किए जाने का नतीजा है कि हल्की बारिश में ही सड़कें झील बन जाती है एवं आवागमन समस्या समेत मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है