घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को ले आठ घंटे तक रखा सड़क जाम
एसडीपीओ के नेतृत्व में किया एसआईटी टीम का गठनघटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा किया बरामद खगड़िया. परबत्ता थाना क्षेत्र के जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव की हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल अपराधी गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक पतरौन गांव निवासी कुसो यादव के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि हत्या के बाद एसपी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईआईटी का गठन किया गया था. पुलिस तकनीकी अनुसंधान टीम ने मोबाइल सीडीआर एवं लोकेशन के आधार पर घटना में शामिल अमन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अमन कुमार की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है.घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 8 घंटे तक रखा सड़क जाम
इधर, मृतक के परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अगुवानी-महेशखूंट पथ को आठ घंटे तक जाम कर दिया. गुस्साए परिजनों ने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क को सिराजपुर टावर चौक के समीप सुबह 6 बजे सड़क पर शव रखकर जाम रखा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिलोक कुमार मिश्रा आक्रोशित लोगों को समझाया एवं घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दोपहर 2 बजे बाधित सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया एसआईटी का गठन
हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी त्रिलोक कुमार मिश्रा करेंगे. पदाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. इधर, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य को इकट्ठा कर रहा है. बताया जाता है कि हत्याकांड में एक संदिग्ध युवक का नाम सामने आ रहा है.अपराधियों के आतंक से सहमे हैं सिराजपुर दियारा के किसान
किसानों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि सिराजपुर दियारा में अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं. हथियार के बल पर किसानों से लेवी वसुलते हैं. बताया कि प्रत्येक वर्ष लेवी में अनाज, नकदी की मांग की जाती है. अगर लेवी नहीं दिया जाता है तो किसानों को जान मारने की धमकी दी जाती है. अपराधी अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पशुपालक किसान बाबू लाल यादव की हत्या की है.दियारा क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की मांग
पशुपालक किसान बाबूलाल यादव की हत्या के बाद किसानों एवं पशुपालकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. राजद नेता सह नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत कुमार, अखिलेश्वर दास, सुनील यादव, नारद यादव, माले नेता अरुण दास आदि लोगों ने कहा कि दियारा क्षेत्र में पुलिस की गश्ती और तैनाती की जाय. वर्तमान में फसल कटाई की समय है. किसान खेत में रहकर थ्रेसिंग व अन्य कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाय. हालांकि एसडीपीओ त्रिलोक कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम को प्रतिनियुक्त करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है